मिर्जापुर, जुलाई 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को केबीपीजी कॉलेज के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वाइस चांसलर ने समर्थ पोर्टल अब तक छात्रों के हुए रजिस्ट्रेशन और महाविद्यालयों में अपनाई जारी रही प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा की। इस दौरान मां विंध्यवासिनी से संबद्ध जनपद के साथ भदोही के एडेड, राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के लगभग 70 प्राचार्यों ने कुलपति को प्रवेश प्रक्रिया और समर्थ पोर्टल पर हुए पंजीकरण के बारे में जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान प्राचार्यों ने पंजीकरण में छात्रों के हाईस्कूल,इंटरमीडिएट के रिजल्ट, जाति प्रमाण पत्रों के बनने में हो रही देरी आदि कागजातों को लेकर आ रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया। जिसका विश्वविद्यालय के कुलसचिव राम नार...