मेरठ, नवम्बर 30 -- चौधरी चरण सिंह विवि में यूजी एनईपी में समर्थ पोर्टल से विषय चयन के बावजूद छात्रों की सूची डाउनलोड नहीं हो पा रही है। ऐसे में यह पता नहीं चल पा रहा है कि समस्त छात्रों को सही विषय आवंटित हुए हैं या नहीं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने पूरे मामले में प्रवेश समन्वयक और परीक्षा नियंत्रक से कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट नितिन यादव और राष्ट्रीय महासचिव प्रो.आनंद सिंह के अनुसार पोर्टल पर विषय चयन के समय केवल छात्र का नाम और उसका एनरोलमेंट ही प्रदर्शित है। इससे पूर्व के विवरण संस्थानों के पास नहीं है। नितिन यादव के अनुसार प्रक्रिया में गलत विषय चयनित होने पर उसे सही करने की सुविधा नहीं है। फेडरेशन के अनुसार संस्थानों में जितने वास्तविक छात्र प्रवेश के समय कंफर्म किए गए हैं, अब उनकी संख्या कम आ रही है।

हिंदी...