झांसी, अक्टूबर 28 -- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल कई दिनों से छात्र छात्राओं के लिए परेशानी बन गया है। सर्वर ठप होने फीस समय पर जमा नहीं हो पा रही है। बीते दिनों इसी समस्या को लेकर एबीवीपी ने कुपलती कार्यालय के सामने सांकेतिक प्रर्दशन भी किया था। तब भी यही समस्या थी। समर्थ पोर्टल खुल तो रहा था पर इस पर फीस वाला कॉलम आते ही यह क्रेस हो जा रहा था। अब बीयू प्रशासन ने इस समस्या का हल निकालने के लिए नया फैसला लिया है। अब तृतीय व पांचवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की फीस पूर्ववत बीयू की वेबसाइट पर जमा कराई जाएगी। शासन ने बीयू प्रशासन को हर संभव प्रयास कर शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। समर्थ पोर्टल पर ही प्रवेश, फीस जमा कराने और परीक्षा फार्म भरवाने के निर्देश हैं मगर यह तकनीकी कारणों से काम नहीं कर रहा ...