रुडकी, जुलाई 3 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने का एक और मौका दिया गया है। जो छात्र किसी कारण से समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने से रह गए थे वे 10 जुलाई तक पंजीकरण करा सकते हैं। 30 जून समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि थी। केएल डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने से जो छात्र किन्हीं कारणों से रह गए थे। उन छात्रों को एक और मौका दिया जा रहा है। शासन ने समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने की तिथि बढ़ा दी है। 10 जुलाई तक अब पंजीकरण कराया जा सकता है। छात्र निर्धारित तिथि तक पंजीकरण करा लें। अंतिम तिथि के बाद पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं की मेरिट तैयार की जाएगी। इसके बाद प्रवेश शुरू करा दिए जाएंगे।

हिंदी ...