सिद्धार्थ, अक्टूबर 18 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। आने वाले दो दशकों में अपने प्रदेश को विकसित बनाने के लिए आपके मन अगर कोई विचार हो तो इसे सरकार से साझा कर सकते है। सरकार ने समर्थ पोर्टल और कयूआर कोड जारी किया है। इन सुझावों की मदद से समर्थ व विकसित उत्तर प्रदेश 2047 का विज़न डाकयूमेट तैयार किया जाएगा। ये बातें शुक्रवार को डुमरियागंज ब्लाक सभागार में आयोजित विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के तहत बैठक में बीडीओ कुमार कार्तिकेय मिश्र ने कही। बीडीओ ने कहा कि उक्त अभियान के तहत अब आम नागरिक अपनी बातें सरकार के संज्ञान में पहुंचा सकते है। आम जनता के साथ युवाओं को बढ़कर चढ़कर भागीदारी में शामिल करें। समर्थ पोर्टल ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं वहीं क्यूआर कोड को जगह-जगह चस्पा किया गया है। जिसको स्कैन कर अपने प्रस्ताव सुझाव ज्यादा से ज्यादा सभी लोग दे सक...