बरेली, मई 20 -- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी - पहली बार समर्थ पोर्टल पर शुरू हुए स्नातक में प्रवेश को रजिस्ट्रेशन - बरेली मंडल के 242 कॉलेजों की सवा लाख सीटों पर होंगे प्रवेश बरेली, मुख्य संवाददाता। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो गए हैं। पहली बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया हो रही है। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद ही छात्र कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी कैंपस और बरेली मंडल के चारों जिलों के 242 कॉलेजों की स्नातक की सवा लाख सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र 10 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पहली बार समर्थ पोर्टल से छात्रों का पंजीकरण किया जा रहा है। इस बारे में यूनिवर्सिटी ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी। कुलसचिव ने बताया कि ...