हरिद्वार, जून 29 -- स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम दिन है। उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 में समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 30 जून तक ही होंगें तथा फार्म कॉलेज विंडो पर जमा होंगे। दाखिलों के लिए तीन जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी की जाएंगी। एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि समस्त प्रवेशार्थी समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बीए, बीकॉम तथा बीएससी, पीसीएम, सीबीजेड, कम्प्यूटर साइंस) में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर निर्धारित तिथि 30 जून तक अपना पंजीयन एवं आवेदन पत्र भरकर जम...