पूर्णिया, अगस्त 7 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। समर्थ पोर्टल पर पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय में कवायद शुरु होने वाला है। शीघ्र ही पूर्णिया विश्वविद्यालय में नामांकन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें पीजी में 20 विषयों के कुल 3434 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की जायेगी। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय में तैयारी शुरु है। वर्तमान समय में स्नातक पार्ट थर्ड उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का अंकपत्र भेजने की कवायद में पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग जुटा हुआ है। संभवत: एक सप्ताह के अंदर पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा कर दी जायेगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्मेंट ,डीएस कॉलेज कटिहार, अ...