गाजीपुर, अगस्त 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कालेज के टेरी विभाग के सभागार में समर्थ पोर्टल पर पंजीयन कराने के लिए सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने सहित अन्य प्रशिक्षण जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के शुरू करने के पूर्व प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने राजेश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। प्राचार्य को संस्थान के सहायक निदेशक डा. अजीत प्रताप सिंह गौतम ने बुके देकर स्वागत किया। प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह और कम्प्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की चरणबद्ध जानकारी दी। प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है और पूरी प्रक्रिया...