अमरोहा, जून 4 -- शहर के जेएस हिन्दू पीजी कालेज में मंगलवार को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी ने प्रेसवार्ता की। छात्र-छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी। कहा कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कालेज समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करें। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया 26 मई से शुरू हो गई है। नए सत्र में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाला यह पहला विश्वविद्यालय है। उन्होंने कालेजों को समर्थ पोर्टल पर छात्रों के पंजीकरण के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रवेश से संबंधित दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जो संस्थान बिना योग्य शिक्षकों, प्रयोगशालाओं और कक्षाओं के संचालित हो ...