मिर्जापुर, मई 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता l केबीपीजी कॉलेज में सोमवार को स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान छूटे हुए नामांकन और तकनीकी चुनौतियों पर एक महत्वपूर्ण चर्चा आयोजित की गई। चर्चा में डॉ. अमित कुमार, डॉ. पीयूष कमल द्विवेदी, डॉ. रामदास, डॉ. संदीप पटेल और डॉ. शैलेन्द्र कुमार मौर्य ने भाग लिया। शिक्षकों ने पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया की समीक्षा की और छूटे हुए नामांकन की समस्या के समाधान के लिए सुझाव दिए। चर्चा का मुख्य उद्देश्य पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और तकनीकी चुनौतियों का समाधान करना था, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं न हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...