नई दिल्ली, मई 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र अब समर्थ पोर्टल पर आंतरिक मूल्यांकन (आईए) और ट्यूटोरियल (टीयू) के अंक देख सकेंगे। डीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि वर्तमान सेमेस्टर के लिए अंक समर्थ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। विद्यार्थी अपने समर्थ पोर्टल अकाउंट पर इसे देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेजों, विभागों और केन्द्रों व संस्थानों द्वारा आईए और टीयू अंकों को ऑनलाइन सबमिट करने की समय सीमा के अनुसार चौथे व छठे सेमेस्टर के लिए 24 मई एवं दूसरे सेमेस्टर के लिए 17 जून की तिथि निर्धारित है। प्रो. टुटेजा ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने समर्थ पोर्टल पर लॉग इन करके अपने आईए और टीयू अंकों की तुरंत समीक्षा करें। किसी भी विसंगति या गुम प्रविष्टि की स्थिति में विद्यार्थियों को अंक ...