मेरठ, नवम्बर 1 -- चौधरी चरण सिंह विवि के छात्र-छात्राओं का परिणाम अब समर्थ पोर्टल पर जारी होगा। इस पोर्टल से छात्र रिजल्ट देखते हुए मार्कशीट भी प्रिंट कर सकेंगे। कोई भी छात्र किसी दूसरे का परिणाम नहीं देख सकेगा। मौजूदा व्यवस्था में केवल अंतिम अंक बदलकर अन्य छात्रों के परिणाम देखे जा सकते हैं। कॉलेजों को अपने छात्रों का परिणाम केवल देखने की सुविधा मिलेगी। समर्थ पोर्टल पर एक बार रिजल्ट अपलोड होने के बाद उसमें बदलाव संभव नहीं होगा। प्रथम सेमेस्टर से पूरी तरह से लागू होने जा रहे समर्थ पोर्टल के सभी मॉड्यूल विवि में सक्रिय हो गए हैं। प्रवेश के बाद अब प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भी समर्थ पोर्टल से भरे जाएंगे। डिग्री सेक्शन में कर्मचारी आधे, परेशानी दोगुनी विवि का सबसे महत्वपूर्ण डिग्री सेक्शन लंबे समय से कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। इस...