नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- रणवीर सिंह की धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर तो छाई ही है, लेकिन इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर भी एक ट्रेंड शुरू कर दिया है। फिल्म मेंन रणवीर सिंह पाकिस्तान में स्पाई बनकर रहते हैं। इसी चीज से प्रेरित, लोग इंस्टाग्राम पर मजेदार रील बना रहे हैं। लोग बता रहे हैं कि उनका पहला दिन पाकिस्तान में एक स्पाई के तौर पर कैसा होगा? अब समर्थ जुरैल ने भी इस ट्रेंड को ज्वाइन किया है। उन्होंने भी ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है।समर्थ पर चढ़ा धुरंधर का बुखार इस वीडियो में समर्थ व्हाइट कुर्ता, पयजामा और कुर्ते के ऊपर ट्रेडिशनल जैकेट जैसा कुछ पहने नजर आ रहे हैं। समर्थ की एंट्री पर धुरंधर का टाइटल सॉन्ग बज रहा होता है। फिर समर्थ से पूछा जाता है कि वो कहां से हैं? समर्थ कहते हैं- कराची से। उनसे उनका नाम पूछा जाता है। समर्थ कहते हैं- हमजा अली खान। जब...