देहरादून, दिसम्बर 9 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित देहरादून क्रिकेट लीग-2025 के दूसरे दिन हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की। पहला मैच जेडी गोयंका क्रिकेट ग्राउंड में दून स्ट्राइकर्स और एसजीआरआरयू के बीच खेला गया। स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 46 ओवर में तीन विकेट खोकर 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें समर्थ सेमवाल ने 138 गेंदों में 227 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दीपक सिंह ने 133 रनों का दमदार योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसजीआरआरयू महज 111 रनों पर ऑल आउट हो गई। सागर सेमवाल ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। वहीं, स्ट्राइकर्स के लिए निखिल ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। समर्थ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्ट्राइकर्स 334 रनों से जीते। ब्र...