नई दिल्ली, अगस्त 24 -- 'बिग बॉस 17' में बवाल मचा चुके अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। 'बिग बॉस' के घर में इन दोनों के बीच काफी विवाद देखने को मिला था। हाल ही में दोनों को एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया और अब वह 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर भी पहुंचे हैं। एक तरफ जहां फिर से अभिषेक और ईशा करीब आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ समर्थ जुरेल के रिश्ते अभिषेक संग बिगड़ते नजर आ रहे हैं। समर्थ ने अभिषेक को अनफॉलो कर दिया है।एक-दूसरे को किया अनफॉलो 'बिग बॉस 17' के विवादों के बाद समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली। दोनों 'लाफ्टर शेफ्स 2' में एक साथ नजर आए और उनके बीच गहरी दोस्ती नजर आई थी। वहीं, एक बार फिर से अभिषेक और ईशा मालवीय ने उनके साथ म्यूजिक वीडियो किया और उनके साथ हर जगह स्पॉट होने ल...