प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। 'समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए प्रबुद्धजनों के साथ मंगलवार से मंथन शुरू हो जाएगा। मंगलवार को सुबह 10:30 बजे मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में प्रस्तावित अभियान के नोडल संजय आर भूसरेड्डी बैठक करेंगे। इसके बाद शाम तीन बजे एएमए हॉल में और 10 सितंबर को सुबह 10:30 बजे कलक्ट्रेट संगम सभागार, 12:30 बजे विकास भवन सरस सभागार और शाम 3:30 बजे कृषि विज्ञान केंद्र नैनी में संवाद होगा। इस कार्यक्रम की तैयारी सीडीओ हर्षिका सिंह ने सोमवार को संगम सभागार में बैठक कर ली। कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक, व्यवसायी, उद्यमी, कृषक, स्वयं सेवी संगठन, श्रमिक संगठन, मीडिया, आमजनमानस व अन्य लक्षित समूहों को पिछले आठ साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देकर उनसे फीडबै...