मेरठ, सितम्बर 16 -- समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 का अब विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा। बस हर नागरिक अच्छे सुझाव देकर अपनी जिम्मेदारी निभाए। सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति के सुझाव से ही 2047 का उत्तर प्रदेश बनें। सोमवार को समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 को लेकर सरदार पटेल कृषि विवि और चौधरी चरण सिंह विवि में नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, पूर्व मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, पूर्व कृषि निदेशक ओमवीर सिंह, पूर्व मुख्य अभियंता अरुण कुमार की उपस्थिति में पहले कृषि क्षेत्र और शाम में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के विचारों को सुना गया। शासन की टीम के अधिकारियों ने कहा कि चाहे मेरठ हो या लखनऊ, उत्तर प्रदेश में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि विकसित उत्त...