कटिहार, जून 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में इस बार गेहूं अधिप्राप्ति अभियान पूरी तरह लड़खड़ा गया है। लक्ष्य से कोसों दूर पहुंची प्रक्रिया में अब तक महज 100 क्विंटल गेहूं की खरीदारी हो सकी है। यह आंकड़ा तब है जब जिला प्रशासन ने गेहूं क्रय के लिए 152 पैक्स और आठ व्यापार मंडल को अधिकृत किया है। इसके बावजूद किसानों की भागीदारी बेहद कम रही है। सबसे हैरानी की बात यह है कि अब तक हुई सारी खरीदारी सिर्फ कोढ़ा प्रखंड के एक पैक्स द्वारा की गई है। बाकी प्रखंडों में या तो खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है या किसान उसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। बाजार में समर्थन मूल्य से अधिक है गेंहू का दाम इसका सबसे बड़ा कारण बाजार में गेहूं के बेहतर दाम माने जा रहे हैं। इस बार किसानों को बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 500 से 600 रुपये प्रति क्विंटल...