मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी करने के लिए राशन डीलर किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी अजय कुमार सिंह ने सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। कहा कि सभी पूर्ति निरीक्षक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अपने-अपने तहसील एवं ब्लाक क्षेत्र के राशन डीलरों को निर्देशित कर बताएं कि वह अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामों में किसानों से संपर्क करें और उन्हें सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करें। तहसील कांठ के पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ,पूर्ति लिपिक अनुज कुमार यादव ने तहसील क्षेत्र के सभी राशन डीलरों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को प्रेरित करें जिस लक्ष्य...