मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग में झपहां से आगे बढ़ते ही मीनापुर विधानसभा क्षेत्र शुरू हो जाता है। पश्चिम-उत्तर में डेरा चौक पैगंबरपुर से आगे पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना की सीमा पर जाकर यह क्षेत्र समाप्त हो जाता है। करचौलिया मोड़ से आगे जाने वाली सड़क के दोनों ओर धान की पकी फसल अधिकतर खेतों में लगी हुई। कुछ खेतों में धान की कटाई हो चुकी है। कभी यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित हुआ करता था। नक्सलियों के वोट बहिष्कार के नारे गूंजते थे। चुनाव के समय अक्सर नक्सली वारदातें भी होती थीं। अब यह क्षेत्र नक्सलियों के प्रभाव से मुक्त हो चुका है। मीनापुर चौक व सिवाईपट्टी थाने के करचौलिया मोड़ के निकट पुलिस की चेकपोस्ट बनाई गई है। दोनों चेकपोस्टों पर मजिस्ट्रेट, स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिन...