रामगढ़, मार्च 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक बुधवार को सौंदा डी स्थित यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता राजेंद्र यादव और संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया। इसमें मुख्य रूप से यूनियन के सीसीएल उपाध्यक्ष बीपी लाल, बबीता सिंह और सह सचिव अवधेश कुमार उपस्थित थे। बैठक में भुरकुंडा निवासी इकबाल हुसैन ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ दी झाकोमयू में शामिल हुए। इसमें फिरदेास आलम, मुमताज अंसारी, कलाम अंसारी, वीरू पासवान, जितेंद्र साहू आदि मुख्य रूप से थे, जिनका स्वगत यूनियन के पदाधिकारियों ने माला पहना कर किया। मौके पर इकबाल हुसैन ने कहा कि दी झाकोयू जमीन से जुड़ी यूनियन है, जिसे मैं और मजबूत करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भुरकुंडा कोलियरी की पुरानी कमेटी के साथ मिलकर कोयला मजदरो...