रामगढ़, मार्च 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड निवासी संतोष यादव समर्थकों के साथ एनसीओइए सीटू में शामिल हुए हैं। इससे पूर्व वे हिन्द मजदूर सभा में थे। भुरकुंडा रिवर साईड स्थित एनसीओइए सीटू के क्षेत्रीय कार्यालय में उनका स्वागत हुआ। क्षेत्रीय अध्यक्ष वासुदेव साव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अरूण सिंह ने संतोष यादव व उनके समर्थकों का यूनियन में विधिवत स्वागत किया। मौके पर क्षेत्रीय सचिव आरएन सिंह ने कहा कि एनसीओइए सीटू नीति और सिद्धांत पर चलने वाली एकमात्र यूनियन है, जिस पर मजदूर भरोसा करते है। अब संतोष यादव और उनके समर्थकों के शामिल हो जाने से उनकी यूनियन एरिया में और भी सशक्त हो जाएगी। समारोह में संतोष यादव के साथ मुख्य तौर पर सुनील यादव, असगर अंसारी और सुभाष तिवारी ने सदस्यता ग्रहण की। इस...