रामपुर, अक्टूबर 9 -- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को सपा नेता आजम खां से मिलने के लिए रामपुर पहुंचे। यहां जौहर यूनिवर्सिटी में उनका हैलीकाप्टर उतरा और उसके बाद वह और आजम खां एक ही गाड़ी में सवार होकर जेल रोड स्थित आजम के घर तक पहुंचे थे। दोपहर में 12 बजकर 56 मिनट पर अखिलेश यादव आजम खां के घर में दाखिल हुए। दो घंटा 10 मिनट तक अखिलेश आजम खां के घर पर रहे। यहां इन दोनों के बीच में मुलाकात हुई। तीन बजकर छह मिनट पर अखिलेश और आजम घर से बाहर निकले और एक ही गाड़ी में बैठकर यहां से जौहर यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो गए। इस दौरान दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कोई बात नहीं की। कार के अंदर से ही कार्यकर्ताओं को देखकर अखिलेश और आजम खां दोनों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया था। अखिलेश के बाहर निकलते ही समर्थकों में गजब का जोश नजर आया और उन्हो...