काशीपुर, जुलाई 31 -- काशीपुर। पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। मतगणना पूर्ण होने तक प्रत्याशियों के समर्थक पूरे उत्साह से मतगणना स्थल पर जमे रहे। इस दौरान वह मतगणना स्थल से बाहर आ रहे अभिकर्ताओं से भी पल-पल की खबर ले रहे थे। विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर जीत का जश्न बनाया। वहीं हारे प्रत्याशियों के समर्थक उदास होकर वापस लौटे। गुरुवार की सुबह आठ बजे मुरादाबाद रोड स्थित फल मंडी में पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हुई। प्रशासन ने प्रत्याशियों के समर्थकों के लिए बैरिकेडिंग कर मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर स्थान बना रखा था। जैसे-जैसे परिणाम सामने आते रहे वैसे-वैसे हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के चेहरों पर मायूसी छाती रही और जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के चेहरे पर खुशी दे...