सीवान, नवम्बर 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण में 2908 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति के साथ ही सूबे के स्वास्थ्य सह विधि मंत्री मंगल पांडेय, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक कर्णजीत सिंह, सत्यदेव राम, देवेशकांत सिंह, अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव व श्याम बहादुर सिंह, ओसामा शहाब व विकास कुमार सिंह समेत 76 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। सूबे में दूसरे चरण के मतदान के बाद 14 नवंबर को मतगणना के उपरांत इनके भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद वोटिंग के जरिए होगी। बहरहाल, पहले चरण के मतदान समाप्ति के बाद चुनावी समर में उतरे एनडीए व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की दिनचर्या शुक्रवार को आमतौर पर सामान्...