बदायूं, अक्टूबर 30 -- बदायूं, संवाददाता। दातागंज क्षेत्र के समरेर कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान पर दबंगों ने हमला कर दिया था। लाठी, डंडे और रॉड से हुई मारपीट में चार लोग घायल हुए थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अब छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पापड़ हमजापुर के रहने वाले अरविंद उर्फ रोहित वर्मा ने बताया कि उसके भाई स्व. आदेश वर्मा की ज्वैलर्स की दुकान समरेर में है। दुकान पर उसके भतीजे लव वर्मा, अतुल वर्मा और अंश वर्मा बैठते हैं। 19 अक्टूबर की दोपहर करीब 12.30 बजे सामने वाले दुकानदार विष्णु उर्फ गुड्डू गुप्ता अपने पुत्र विशाल, भाई नारद उर्फ रामनरेश, भतीजे सचिन, नितिन गुप्ता और राजकमल गुप्ता के साथ दुकान में घुस आया। सभी के हाथों में डंडे, रॉड और चाकू थे। उन्होंने दुकान पर बैठे भतीजों को गालियां दीं और धमकाया कि दुकान बं...