जामताड़ा, नवम्बर 21 -- समरेंदु ने संस्कृत विषय में प्राप्त किया स्वर्ण पदक छोलाबेड़िया के समरेंदु ने स्वर्ण पदक हासिल कर क्षेत्र को किया गौरवान्वित कुंडहित प्रतिनिधि। सच्ची लगन हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता है। इस कथन को कुंडहित प्रखंड के सुदूरवर्ती छोलाबेड़िया की पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समरेंदु ने संस्कृत विषय में स्वर्ण पदक प्राप्त कर एक बार चरितार्थ किया है। गौरतलब है कि बीते दिन दुमका में आयोजित सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में आयोजित 9वें दीक्षांत समारोह में जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड अंतर्गत मुड़ाबेड़िया पंचायत के छोलाबेड़िया गांव के समरेंदु बाउरी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। समरेंदु ने संस्कृत विषय में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। दीक्षांत समार...