खगडि़या, सितम्बर 21 -- अलौली। एक प्रतिनिधि विद्युत शक्ति केन्द्र हरिपुर के जेई अनुराग कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर सिमराहा पंचायत समिति सदस्य कुमार गौरव को नामजद बनाते हुए 15 से 20 सहयोगी पर मामला दर्ज कराया है। हरिपुर ग्रिड में ऑन ड्यूटी बटन पट चालक को बंधक बनाने, उपकेन्द्र में ताला जड़ने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। बताया गया हैकि जिसके कारण तीन घंटे बिलम्ब से विद्युत आपू्त्तित शुरु की गयी। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि बटन पट चालक श्रवण कुमार, निरंजन कुमार, रात्रि प्रहरी सुरेन्द्र तांती के साथ मारपीट, गाली ग्लोज करते हुए हरिपुर ग्रीड में ताला बंद कर दुर्गा मंदिर हरिपुर परिसर में ले जाकर बंधक बना कर रखा गया। थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहल करने के बाद सभी कर्मी को मुक्त कराया गया। इधर जेई अनुराग कुमार ने शनि...