हरिद्वार, मई 26 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा में शामिल डॉ. बीआर आंबेडकर समरसता स्मारक बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है। हरिद्वार के पुल जटवाड़ा, नेशनल हाईवे और भेल के आसपास जमीन की तलाश की है। जमीन का प्रस्ताव सीएम धामी की कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। यहां से स्मारक को हरी झंडी मिलते ही कार्य शुरू किया जाना है। एससी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार और राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा ने हरिद्वार में तीन स्थानों पर जमीन का चिन्हीकरण किया है। किस स्थान को स्मारक के लिए अनुमति मिलेगी। इसका आखिरी फैसला सीएम धामी स्तर से ही होना है। पशु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मोघा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भेल में 14 अप्रैल को हुए विशाल कार्यक्रम में मंच से भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का ऐतिहासिक समरसता स्मारक बनाने की घोषणा ...