आजमगढ़, जनवरी 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के लालगंज, बरदह, मार्टीनगंज सहित अन्य जगहों पर गुरुवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने हिंदू समाज के एकजुट होने और समाज के अंदर आचरण एवं संस्कार पर जोर दिया। लालगंज संवाददाता के अनुसार, नगर पंचायत के रामलीला मैदान हनुमानगढ़ी में हिंदू सम्मेलन की शुरुआत सह प्रांत प्रचारक गोरक्ष प्रांत सुरजीत द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस मौके पर सह प्रांत प्रचारक सुरजीत ने कहा कि सभी हिंदू बराबर हैं। कोई भी व्यक्ति बड़ा और छोटा नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता ही हमारी पहचान होनी चाहिए एवं कुटुंब प्रबोधन, संरक्षण एवं संवर्धन आज के समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर महंत डॉ. स्वामी आत्मानंद, डा. अंबरीष सिंह, अरुण सिंह, गौरव रघुवंशी, सुशील यादव, संजय आदि उपस्थि...