बलिया, अक्टूबर 6 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा है कि भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के लिए छुआछूत, जात-पात को जड़ से उखाड़ना होगा। उन्होंने कहा कि सभी जातियों के लिए देवालय, शमशान घाट व कुआं एक होना चाहिए। प्रांत प्रचारक शनिवार की रात कस्बा के एक मैरिज हॉल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन कार्यक्रम के पूर्व स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संघ संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार ने शुरू से ही समरसता की भावना पर जोर दिया। सन 1934 के वर्धा शिविर में महात्मा गांधी और सन 1940 में सतारा में डॉ. भीमराव अंबेडकर ने आरएसएस के शिविरों में बड़ी संख्या में शामिल दलित स्वयंसेवकों को देखकर बहुत प्रभावित हुए और कहा कि यह अद्भुत और अकल्पनीय है। डॉ. हेडगेवार हिंदू समाज को आपस में जो...