कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- जनपद के प्रख्यात साईं धाम मंझनपुर में आयोजित दो दिवसीय श्री साईं महोत्सव अपने चरम वैभव पर पहुँचा, जहाँ इंटरनेशनल साईं सेवा ट्रस्ट द्वारा किए गए विशाल सामाजिक समरसता भोज और अभूतपूर्व कंबल वितरण कार्यक्रम ने मानो पूरे जनपद को सेवा, करुणा और मानवता से सराबोर कर दिया। साईं महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी (नगर पालिका अध्यक्ष, मंझनपुर) ने कार्यक्रम में पहुँच कर कार्यक्रम का जायज़ा भी लिया। सुबह से ही श्रद्धालुओं और आमजन की ऐसी भारी भीड़ उमड़ी कि पूरा परिसर साईं भक्ति और सामाजिक एकता से गूंज उठा। कड़ाके की ठंड में सैकड़ों नहीं बल्कि असंख्य गरीबों और असहायों को कंबल वितरित किए गए, जिनके चेहरों पर उभरी मुस्कान इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता बनकर सामने आई। साईं महोत्सव के 14 वर्ष पूरे होने पर मुख्य न्यासी के.डी...