लोहरदगा, सितम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन लोहरदगा में गुरूवार को आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा धर्म का अधर्म पर, सत्य का असत्य पर और वर्तमान परिपेक्ष्य में सफाई की गंदगी पर जीत है। एक नागरिक को जागरूक, संवेदनशील और उत्सकु होना चाहिए, यही धर्म है। लोहरदगा जिला का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। हमारे देश की परंपरा भी गंगा-जमुना वाली रही है। इसलिए सभी धर्म व समुदाय के लोगों को त्यौहार आपस में मिलकर मनाना चाहिए। सभी पर्व-त्यौहार किसी धर्म या समुदाय विशेष का नहीं बल्कि सभी का है। जिन अवसरों पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद नहीं रहती है उन अवसरों पर आम नागरिक ही जिला प्रशासन के आंख, नाक व कान होते हैं। उनके द्वारा दी गई सूचनाएं महत्वपूर्ण होती हैं। पर्व-त्यौहारों को...