बलिया, मई 23 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रान्त के संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) का शुभारम्भ जमुनाराम मेमोरियल स्कूल (चितबड़ागांव) में हुआ। सर्वाधिकारी निर्मल चन्द्र, वर्ग कार्यवाह विनय, वर्गपालक सुरेश व प्रान्त प्रचारक रमेश ने भारत माता चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन किया। इस वर्ग में गोरक्ष प्रांत के 21 जिलों से कुल 303 स्वयंसेवक शिक्षार्थी तथा 99 व्यवस्था व 43 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। संघ शिक्षा वर्ग छह जून तक चलेगा। उद्घाटन सत्र में प्रान्त प्रचारक रमेश ने कहा कि हम सभी यहां साधना करने आए हैं। साधना संसाधनों से मुक्त हो कर की जाती है। हमारा सौभाग्य है कि शताब्दी वर्ष में हम इस पवित्र भूमि पर संघ शिक्षा वर्ग करने आए हैं। संघ 1925 में प्रारंभ हुआ, जबकि शाखा 1926 में प्रारम्भ हुई। वर्ष 1927 में ...