संभल, मई 18 -- जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चन्दौसी सखी सहेली के तत्वाधान में एसएस इंटरनेशनल स्कूल दस दिवसीय समर कैंप का आयेाजन किया जा रहा है। जिसमें बालिकाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। फेडरेशन ऑफिसर रीता बुदियाल व डीओए रजनी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर जायन्टस प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ब्यूटीशियन की प्रशिक्षका रंजू राजपूत ने बच्चों को चोटी व हल्का मेकअप करना सिखाया, मेहंदी की प्रशिक्षका शिवानी ने बेल बनानी बताई,डांस की प्रशिक्षका मनु यादव ने डांस की प्रेक्टिस करवाई, क्रॉफ़्ट की प्रशिक्षका वन्दना सक्सेना व जागेश यादव ने बोतल पर फ्लावर पोट बनाना सिखाया। बच्चों में इस समर कैंप के प्रति सीखने का बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है। अध्यक्षता अनीता सक्सेना ने की व संचालन रजनी गुप्ता ने किया। जबकि इस दौरान अनीता सक्सेना, नीरू...