संभल, मई 20 -- जायट्स ग्रुप वुमेन शिखर और संकल्प ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को समर कैंप का शुभारंभ किया गया। जिसमें बालिकाओं व युवतियों को विभिन्न प्रशिक्षण दिए जाएंगे। समर कैंप में शिखा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। बताया कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए समर कैंप का अयोजन किया जाता है। समर कैंप में मेंहदी, ढोलक, डांस आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। समरकैंप में ग्रुप के सभी लोगों बढ चढ हिस्सा ले रहे हैं। ग्रुप अध्यक्ष शोभा शर्मा ने बताया बच्चों की छुट्टी का सदुपयोग करने के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है। वही संकल्प ग्रुप अध्यक्ष शिवानी शर्मा ने बताया समर कैंप में बच्चों को सिखाने का अनेक चीज मिलती है। बताया कि जिन बच्चों को सीखने के लिए धन की कमी आड़े आती है और सीखना चाहते है। ऐसे बच्चों को समरकैंप प्रशिक्षण द...