पीलीभीत, जून 12 -- अमरैयाकलां/पूरनपुर। उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में सत्रह दिवसीय चले समर कैम्प के अंतिम दिन स्कूलों में बच्चों को योग, व्यायाम, छात्रों व अभिभावकों से फीडबैक लेने के साथ ही कई प्रकार की रोचक गतिविधियां कराकर ऑनलाइन बच्चों के अंतिम मूल्यांकन के साथ समर कैम्प का समापन हो गया। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार परिषदीय स्कूलों में सत्रह दिवसीय समर कैंप 21 मई से शुरू होकर 10 जून तक चला। इसमें ब्लाक पूरनपुर क्षेत्र के चयनित 142 कम्पोजिट विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 235 शिक्षामित्रों व 49 अनुदेशकों की ड्यूटी समर कैंप को चलाने के लिए लगाई गई थी। इस समर कैम्प में बच्चों को प्रतिदिन योग एवं व्यायाम कराया गया। कैंप में कंचन देवी कुशवाहा, ज्योति पाण्डेय, राधाकृष्ण कुशवाहा, कुंदन स...