रुडकी, अप्रैल 17 -- नगर के पास सफीपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में चार शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद हैं। अक्सर अभिभावकों की शिकायत रहती थी कि स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाएं देरी से पहुंचते हैं। इसके अलावा शिकायत ये भी है कि यहां पर छात्रों की संख्या कम है, जबकि संख्या अधिक दिखाई गई है। शिकायत के आधार पर सीईओ ने मामले की जांच करवाई। जांच में पाया कि गुरुवार को आठ बजे तक केवल एक ही शिक्षिका पहुंची थी। जबकि पूरे साढ़े सात बजे तक सभी बच्चे पहुंच गए थे। शिक्षकों के नहीं पहुंचने से बच्चे गेट पर खड़े होकर ताला खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंचे। इसे लापरवाही मानते हुए सीईओ केके गुप्ता ने शिक्षिकाओं को नोटिस भेजा है। साथ ही देरी से पहुंचने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा स्कूल में छात्र स...