सुल्तानपुर, अप्रैल 10 -- बरौंसा। जयसिंहपुर ब्लाक मुख्यालय पर बुधवार को प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास की प्रगति को लेकर समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह ने की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आवंटित आवासों का पुनः सर्वेक्षण-सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर 30 अप्रैल तक हर हाल में पूर्ण किया जाए। परियोजना निदेशक ने खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। कहा, शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं में पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से जिन आवासों में विवाद की स्थिति है, उनका पुनः सर्वे व सत्यापन तत्काल प्रभाव से आरंभ कर उसे शीघ्र पूरा किया जाए। खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी ने बताया कि समीक्षा बैठक में प्रधानम...