लखनऊ, अक्टूबर 24 -- रविवार को मुम्बई, पुणे, बेंगलुरु का किराया आसमान पर देर रात की उड़ानों में आधे से भी कम किराया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता त्योहार पर मुम्बई, पुणे, बेंगलुरु समेत अन्य बड़े शहरों से घर आए युवा वापसी कर रहे हैं। सबसे अधिक मारामारी रविवार को उड़ान भरने वाली फ्लाइटों के टिकट के लिए है। ऐसे में यदि थोड़ा समय के साथ समझौता करें तो आधे दाम में फ्लाइट मिल सकती है। एयर ट्रैवेल ऑपरेटरों के अनुसार बेंगलुरु में ट्रैफिक की समस्या रहती है। ऐसे में यहां से जाने वाले दिन की फ्लाइट को तवज्जो देते हैं। रविवार को शाम 4:45 बजे जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 453 का किराया 22,882 रुपये है। वहीं, रात 11:10 बजे रवाना होने वाली आकासा की फ्लाइट क्यूपी 1959 का किराया 12,800 रुपये है। ऑपरेटरों के अनुसार बहुत से लोग ऐसे विकल्प चुन कर ज्यादा किराया देने ...