कन्नौज, नवम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जिले के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शुक्रवार को थाना सौरिख का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य थाने की समस्त व्यवस्थाओं, सुरक्षा मानकों तथा कार्य प्रणाली की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना था। निरीक्षण के दौरान एसपी विनोद कुमार ने थाना परिसर के हर हिस्से का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, आरक्षी बैरक तथा पूरे परिसर की साफ-सफाई व रख-रखाव को परखा। मालखाने में जब्त सामग्री की स्थिति तथा उसकी अभिलेखीय प्रविष्टियों की भी गहन जांच की गई। पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय के सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों, जिसमें एफआईआर रजिस्टर, जीडी, केस डायरी, हिस्ट्रीशीट, सर्विलांस रजिस्टर आदि की पड़ताल की। अभिलेखों को पूरी तरह सुव्यवस्थित एवं अद्यतन प...