जहानाबाद, नवम्बर 22 -- केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुक राशन से होंगे वंचित सभी गोदाम प्रबंधक को समय से डीलर के दुकान तक राशन पहुंचने का दिया गया निर्देश अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक दिए गए सख्त निर्देश अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इस दौरान पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में अब तक की गयी कार्रवाई के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी गयी। बैठक में जिले में राशन के उठाव एवं वितरण शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कई सदस्यों ने अपने- अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने उस समस्या को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने जिले के सभी गोदाम प्रबंधक ...