बहराइच, नवम्बर 12 -- बहराइच, संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले समर कैंप व स्टेशनरी भुगतान, समय से मानदेय न मिलने से नाराज सैकड़ों शिक्षा मित्रों ने बुधवार को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व प्रांतीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्रा ने किया। प्रांतीय प्रवक्ता तथा प्रभारी जिलाध्यक्ष रिजवान अली ने कहा कि समय से मानदेय न मिलने के कारण शिक्षा मित्रों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला महामंत्री राहुल पांडेय ने कहा कि मानदेय की समस्या सदैव बनी रहती है जिसका निराकरण नितांत आवश्यक है। प्रवीण तिवारी ने कहा की समस्या का शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो इससे बड़े आंदोलन का आगाज किया जाएगा। इसके बाद बीएसए आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। बीएसए ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्याएं दूर होंगी।...