नोएडा, सितम्बर 24 -- नोएडा। कमिश्नरेट की पीआरवी टीम ने महिलाओं के प्रति संवेदनशील मामलों, सड़क दुर्घटनाओं और आत्महत्या जैसी गंभीर परिस्थितियों में समय पर पहुंचकर कई लोगों की जान बचाई है। डायल 112 की त्वरित प्रतिक्रिया और पुलिसकर्मियों की तत्परता से बीते दो महीने में पांच लोगों को नया जीवन मिला। टीम की त्वरित कार्रवाई के कारण पीआरवी ऑफ द डे का खिताब भी जिले की पुलिस के हिस्से में कई बार आया है। पुलिस ने ज्यादातर ऐसे लोगों की जिंदगी बचाई है जो गुस्से, तनाव और असफलता के चलते जिंदगी खत्म करने चले थे। जिले में यूपी 112 की 135 पीआरवी चलती हैं। 71 चार पहिया और 64 दोपहिया पीआरवी वाहनों से न सिर्फ कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बल्कि त्वरित मदद भी प्रदान की जाती है। शहरी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने 3:28 मिनट में जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 3:31 मिनट में...