छपरा, नवम्बर 7 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 14 नवंबर की सुबह शुरू होगी । जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति परिसर में सभी विधानसभा क्षेत्र में हुए वोटों की गिनती के लिए टेबल बनाए जाएंगे । टेबलों पर ईवीएम से हुए वोटों की गिनती होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। शुक्रवार को डीएम अमन समीर,डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, सदर एसडीओ नितेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया। उन्होंने 14 नवंबर के पहले सभी कार्यों को हर हाल में पूरा करने को कहा। भवन प्रमंड...