प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाात। महाकुम्भ के सेक्टर-नौ कलश द्वार के पास आयोजित पांच दिवसीय किसान मेले के तीसरे दिन सोमवार को आयोजित विविध कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। मेले में लगी कृषि प्रदर्शनी में किसानों ने आधुनिक खेती से संबंधित बीज, जैविक खाद, कृषि यंत्र और योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। तकनीकी सत्र में सूचनातंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कृषि वैज्ञानिकों ने विचार विचार व्यक्त किए। स्वागत संबोधन में उप-निदेशक कृषि एसपी श्रीवास्तव ने कृषि विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, ऑयल सीड्स व अनुदान पर कृषि रक्षा रसायन वितरण की योजना के बारे में जानकारी दी। शुआट्स के वैज्ञानिक डॉ़ शिशिर कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में अधिक उपज के लिए भूमि, तापमान व समय का ...