प्रयागराज, जुलाई 8 -- बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बिलिंग प्रक्रिया में भी विभागीय लापरवाही और कर्मचारियों की मनमानी भारी पड़ रही है। कहीं बिलिंग के लिए बार-बार कॉल करना पड़ता है तो दूसरी ओर असमय बिलिंग से सरचार्ज बढ़ रहा है। ये हाल तब है जब पिछले महीने बिलिंग के लिए एक नई कंपनी को ठेका मिला है। भोला का पूरा स्थित नमामि गंगे कॉलोनी समेत कई इलाकों में बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पहले हर महीने की तय तारीख पर बिल बन जाता था, जिससे समय पर भुगतान कर दिया जाता था। मगर अब कर्मचारियों की मनमानी के चलते कभी बिल जल्दी बन रहा है तो कभी काफी देर से, जिससे उपभोक्ताओं का बजट गड़बड़ा रहा है। इस बार तो हालात और खराब हो गए जब मीटर रीडिंग कर्मी सात जुलाई को ही आ धमके और रीडिंग करने लगे। जब कॉलोनीवासियों...