महाराजगंज, मई 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बाढ़ बचाव को लेकर यहां तैयारियां शुरू हो गई हैं। डीएम अनुनय झा ने जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक लेकर 30 मई से पहले बंधों का निरीक्षण करते हुए रेनकट व रैटहोल वाली जगहों को चिह्नित करने और बरसात से पहले बचाव कार्य पूरा कराने का सख्त निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि बाढ़ बचाव के लिए बोल्डर्स, बालू भरी बोरियां, जीओ बैग्स, अन्य सामग्री व स्टाफ-मजदूरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील तटबन्धों पर किए गए कार्यों का सत्यापन तथा निरीक्षण कार्य कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। अधिशाषी अभियंता सिंचाई को वर्षा अवधि में बाढ़ क्षेत्रों में न्यूनतम 3 सहायक अभियंताओं की ड्यूटी लगाते हुए सुनिश्चित करने को कहा कि सभी अधिकारी ड्यूटी प्वाइंट पर रहें। सभी एसडीएम/तहसीलदारों को कन्ट्र...