गढ़वा, अक्टूबर 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने गुरुवार को दानरो नदी तटीय क्षेत्रों में स्थित प्रमुख छठ घाटों सहिजना, टंडवा व बाइपास रोड के निकट के घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों पर आयोजकों की तरफ से शुरू की गयी तैयारियों की प्रशंसा करते हुए ससमय प्रशासनिक मदद के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बुधवार को आयोजित कॉफी विद एसडीएम के कार्यक्रम में विभिन्न छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने अनुरोध किया था कि वह शीघ्र ही प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें ताकि समय रहते पर्व की तैयारियाँ पूरी की जा सकें। उसी आलोक में एसडीएम गुरुवार को स्वयं विभिन्न घाटों पर पहुंच जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल आदि की अनुमानित जरूरतों का जा...